बनारस के अस्सी घाट पर पर्यटकों और नाविकों में मारपीट, 3 घायल, कारवाई में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के अस्सी घाट पर फिर एक बार नाविकों एवं पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा बिहार के बेगूसराय बरनी के रहने वाले बंटी कुमार 35 वर्ष अपने पांच छोटे भाइयों के साथ काशी दर्शन और गंगा स्नान करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।
शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब सभी अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुचे थे। गंगा स्नान करते वक़्त बगल में बैठे कुछ नाविकों के ऊपर पानी का छीटा चला गया। जिसके बाद नाविकों से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी गाली गलौज और मारपीट में बदल गई।
पुलिस को पीड़ितों ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा नाविकों ने लाठी डंडे और बॉस से सभी की पिटाई कर दी। मारपिटाई में बंटी कुमार 35 वर्ष और अंकुर 15 वर्ष को गंभीर चोटें आई। जबकि अन्य 4 युवकों को हल्की फुल्की चोटें आई। स्थानीय लोगो की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर घाट किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जाँच में जुट गई है। थानाध्यक्ष भेलुपुर गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि घायल बंटी से तहरीर मिली है, नाविकों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम करवाई होगी।