Today Breaking News

जमीन का फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शताब्दीपुरम निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
SSP के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस ने यह कार्रवाई की। SP नार्थ के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में टीम ने आरोपी को पकड़ा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने जमीन दिलाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। बैनामा कराने के बाद जमीन से जुड़े सभी दावे झूठे निकले। आरोपी ने पीड़ित से ली गई पूरी रकम हड़प ली।

थाना चिलुआताल में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '