Today Breaking News

गाजीपुर जखनियां बाजार में जमीनी विवाद: बेटी को बनाया बंधक, बेटा लापता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां बाजार में जमीनी विवाद ने रविवार, 22 जून 2025 को नया मोड़ ले लिया। संजय यादव के पक्ष ने भोलानाथ गुप्ता के घर और दुकान पर ताला जड़ दिया, जिसमें उनकी 27 वर्षीय बेटी महिमा बंधक बन गई, जबकि 22 वर्षीय बेटा शुभम गुप्ता लापता हो गया।
क्या है विवाद का कारण?
भोलानाथ गुप्ता और संजय यादव के बीच आठ धूर जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि संजय यादव ने शराब पिलाकर विवादित जमीन की रजिस्ट्री करा ली। 22 जून को दोपहर 12 बजे संजय यादव के समर्थक भोलानाथ के घर पहुंचे और गलियारे व ऑनलाइन शटर दुकान पर ताला लगा दिया, जिससे महिमा घर में कैद हो गई।

पुलिस की लेटलतीफी और बंधक कांड
उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अकेले मौके पर पहुंचे, लेकिन डेढ़ घंटे तक उच्चाधिकारियों को फोन करने के बावजूद कोई वरिष्ठ अधिकारी या पुलिस बल नहीं आया। पीड़िता रीता गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी महिमा पांच घंटे तक बंधक रही, और बेटे शुभम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। शाम 4 बजे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चाबी मंगवाकर ताला खोला गया।
युवती को घर में किया कैद ।
बाजारवासियों का आक्रोश और पुलिस कार्रवाई
ताला खुलवाने के दौरान स्थानीय व्यापारी और बाजारवासी मौके पर जमा हो गए, जिन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताई। कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला भूमि रजिस्ट्री से जुड़ा है, और परिजनों ने बेटे के लापता होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जखनियां में कानून-व्यवस्था पर सवाल
यह घटना जखनियां बाजार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुस्ती और जमीनी विवादों में तेजी से कार्रवाई की मांग की है।
 
 '