Today Breaking News

प्राइवेट बस से हो रही थी तोते पंक्षी की तस्करी, तीन गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वे झारखंड से बस के जरिए पक्षियों की तस्करी करते थे। पुलिस ने उनके पास से तोते बरामद किये हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
वन मुख्यालय को शनिवार को किसी ने फोन पर इन्फोर्मेशन दी कि अंधरापुल के पास कुछ लोग लगातार प्रतिबंधित पक्षियों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। वन संरक्षक रवि कुमार सिंह ने क्षेत्रीय वनाधिकारी राजकुमार गौतम के नेतृत्व में एक टीम बनाई।
तोते की तस्करी में गिरफ्तार तीन लोगों के साथ वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम जब अंधरापुल पहुंची तो देखा एक बस (UP 65JT9765) की डिग्गी से एक युवक तोते को निकालकर दूसरे को थमा रहा था। इसी बीच टीम ने सभी को दबोच लिया। बस की डिग्गी में रखे कार्टन से 28 तोते मिले। वन विभाग की टीम ने बस चालक धनंजय निवासी झारखंड, कंडक्टर अभय निवासी चंदौली और वाराणसी के विश्वेश्वरगंज के मो आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बस चालक धनंजय ने बताया कि झारखंड के गढ़वा से तोते की तस्करी होती है। वाराणसी में उसे तोते की डिलीवरी वाराणसी के मो आरिफ को करनी थी। डिलीवरी के समय वन विभाग ने पकड़ लिया। वन विभाग ने प्रबंधित पक्षियों की तस्करी के मामले में तीनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
 
 '