Today Breaking News

गाजीपुर में गहमर गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, दुर्घटना का खतरा, ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में सायर-रायसेनपुर को गहमर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी वाहनों के आवागमन और बरसात के कारण सड़क की स्थिति खराब हुई है। 
सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को बचकर चलना पड़ रहा है।
वाहन चालक आए दिन गड्ढों में फंस रहे हैं। यह मार्ग एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर को सायर और रायसेनपुर से जोड़ता है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। सायर गांव के पास करीब 100 मीटर की सड़क बुरी तरह टूट चुकी है। यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
सड़क की खराब स्थिति से रायसेनपुर, सायर सहित कई गांवों के हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मरम्मत नहीं होने पर वे प्रदर्शन करेंगे।
 
 '