गाजीपुर में अवैध हथियार के साथ शातिर क्रिमिनल भोदूं गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंधऊ हवाई पट्टी के पास से कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरजीत बिंद उर्फ भोदूं के रूप में हुई है। वह बरहनिया का रहने वाला है और 28 वर्ष का है। उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच में पता चला कि अमरजीत के खिलाफ पहले से आठ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, मारपीट, धमकी, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले शामिल हैं।
उप निरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।