गाजीपुर में झमाझम बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज सोमवार सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। शहर के लंका और मिश्र बाजार समेत जमानिया, दिलदारनगर जैसे क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में लगभग 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश से किसानों को फायदा होने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण शहर के लंका, कचहरी रोड, मिश्र बाजार, महुआ बाग, ददरी घाट आदि क्षेत्रों में भारी जल जमाव देखने को मिला। जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। लगभग आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई है।