गाजीपुर में RPF,GRP ने किया भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, बियर और अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पुलिस ने शराब तस्करी का एक बड़ा खुलासा किया है। दिलदार नगर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के 3:50 बजे भक्सी नहर पुलिया के पास कार्रवाई की।
टीम ने दो ऑटो से बिहार ले जाई जा रही शराब जब्त की। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पिंटू पासवान बिहार के वैशाली जिले के राघवपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी राहुल जमानियां कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव का निवासी है।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर छापेमारी की। तस्करों से 409 बियर की बोतलें बरामद हुईं।
साथ ही 16 बोतल 750 एमएल की शराब और 178 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों ऑटो को भी जब्त कर लिया है। मामले में जांच जारी है।