गाजीपुर में सांप के काटने से किशोर की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। लखमीपुर में 14 वर्षीय छात्र दिलीप यादव की सर्पदंश से मौत हो गई। दिलीप खेत से आवारा जानवरों को भगाने गया था।
सुभाष यादव ने बताया कि उनका बेटा दिलीप चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह हाईस्कूल का होनहार छात्र था। खेत में आवारा पशुओं की सूचना मिलने पर वह उन्हें भगाने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर पिता खेत की तरफ गए।
वहां पहुंचकर देखा कि सांप ने दिलीप के पैर की उंगली को पकड़ रखा था और वह बेहोश पड़ा था। आसपास के लोगों की मदद से सांप को भगाया गया। दिलीप को तुरंत रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही दिलीप की मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार गंगा तट पर कर दिया और शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल का कहना है कि परिजनों ने घटना की जानकारी नहीं दी। लिखित सूचना मिलने पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी।