गाजीपुर में आग लगने से जला ट्रांसफार्मर, कई फिट ऊंची लपटों को देख जुटी भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के वीआईपी कालोनियों में शामिल बड़ीबाग मोहल्ले में बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई। यहां 400 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया। 10-20 फिट ऊंची उठती लपटों को देख वहां भीड़ जुट गई। आग इतनी तेज थी कि पास के विद्युत केबल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, पास में रखा ट्राली ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहा। आग लगने से बड़ीबाग और नवकापुरा मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अवर अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इस दौरान ट्राली ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। खराब ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए वर्कशॉप भेजा गया था। मरम्मत के बाद जब इसे चालू किया गया तो कुछ ही देर में इसमें आग लग गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत सही तरीके से नहीं की गई थी। इसी कारण चालू करते ही यह ब्लास्ट हो गया। घटना के तुरन्त बाद बिजली विभाग प्रभावित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कवायद में जुट गया।