Today Breaking News

गाजीपुर में जाम से राहत...वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से बलिया सड़क का चौड़ीकरण शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से बलिया जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की तैयारी जोरों पर है। 22 जून 2025, शाम तक यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस परियोजना का उद्देश्य सड़क पर लगने वाले जाम से स्थायी राहत दिलाना है, जिसके लिए सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। गाजीपुर के महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर तक यह चार लेन की होगी।
400 करोड़ की बड़ी परियोजना
इस सड़क चौड़ीकरण पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे 30 जून 2025 तक शासन को भेजा जाएगा। वर्तमान में गाजीपुर से होकर वाराणसी-बलिया के लिए कोई वैकल्पिक बाईपास नहीं है, और यह सड़क पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पास थी, जो अब पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है।
सड़क की कम चौड़ाई के कारण महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर में अक्सर जाम लगता है, खासकर भारी और लंबे वाहनों के आवागमन से स्थिति और गंभीर हो जाती है। सड़क किनारे की पटरी पर दुकानें और अतिक्रमण भी जाम का बड़ा कारण हैं। पीडब्ल्यूडी ने सड़क के दोनों ओर 110-110 फीट सरकारी जमीन नाप ली है। स्थायी अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिससे मुआवजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, जाम से बचने के लिए डिवाइडर बनाया जाएगा, और बिजली के खंभों को हटाकर लाइनें भूमिगत की जाएंगी। बिजली विभाग कार्ययोजना तैयार करेगा, जिसका खर्च पीडब्ल्यूडी उठाएगा।
अधिकारी की प्रतिक्रिया
अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। सरकारी जमीन खाली कराने का काम शीघ्र शुरू होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
गाजीपुर में यातायात सुधार की उम्मीद
यह परियोजना गाजीपुर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।
 
 '