Today Breaking News

24 जून को सीएम योगी का गाजीपुर दौरा, डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
24 जून को सम्भावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर यातायात सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्जन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, मुख्य विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी गाजीपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। फिलहाल संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।
 
 '