एकतरफा प्यार में युवती की बेरहमी से हत्या, चाकू से पेट, कंधे और गर्दन पर किए वार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. घर में घुसकर युवक ने युवती के पेट व कंधे पर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने आई नानी को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वारदात शनिवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आदर्श नगर में हुई।
पुलिस एकतरफा प्रेम के बिंदु पर छानबीन कर रही है। आरोपित का रिश्तेदार युवती के पड़ोस में रहता है, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपित और युवती की पहले से जान पहचान होने की बात सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
माखी क्षेत्र के पंडितखेड़ा गांव निवासी दिनेश करीब 20 वर्ष से पत्नी कमला व बच्चों के साथ सदर कोतवाली के मुहल्ला आदर्श नगर स्थित ससुराल में रह रहे हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे दिनेश पत्नी कमला, बेटे आशीष व शिवा के साथ घर के सामने खेत में धान की बेड़ लगाने गए थे। घर में 23 वर्षीय बेटी प्रीती अपनी वृद्ध नानी बाबूदेई के साथ थी।
इसी बीच अचलगंज क्षेत्र के आटा का मजरा बंदूखेड़ा निवासी दिलीप जेब में चाकू रखकर प्रीती के घर पहुंचा। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और इसी दौरान दिलीप ने जेब से चाकू निकालकर प्रीती के पेट व गर्दन के पास कंधे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ प्रीती शोर मचाते हुए वहीं गिर गई। नानी बचाने पहुंचीं तो आरोपित ने उन पर भी हमला कर दिया।
शोर सुनकर पड़ोसियों को आता देख युवक भाग निकला। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी स्वजन को देकर युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर कानपुर स्थित एलएलआर हास्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान शाम करीब चार बजे युवती की मौत हो गई। आरोपित युवती के पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आता-जाता रहा है।
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत फार्मासिस्ट शिव बिलास ने बताया कि युवती के पेट में दाहिनी ओर चाकू का घाव था। एक खरोंच कंधे पर भी थी। उन्होंने लिवर फटने से मौत की आशंका जताई है।
तीन माह से नहीं कर रही बात, लगातार बना रहा था दबाव
कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि आरोपित के कुछ दोस्तों से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि करीब चार साल से दिलीप की युवती से मित्रता थी। फोन पर बात भी होती थी। चार माह से युवती ने दिलीप का फोन उठाना बंद कर दिया था। वाट्सएप मैसेज का भी युवती जवाब नहीं देती थी। इससे पहले दिलीप ने उससे मिलने का प्रयास किया पर युवती ने अनदेखा कर दिया।
बर्ताव से नाराज था दिलीप
दिलीप युवती के बर्ताव से बेहद नाराज था। कोतवाल ने बताया कि युवती की मां ने भी तहरीर में लगातार फोन कर बेटी को परेशान करने, धमकाने का आरोप लगाया है। आरोपित दिलीप के घर पर दबिश दी गई है पर वह मिला नहीं है। तलाश की जा रही है। शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।