शादी का बंधन तोड़ महिला ने प्रेमी संग जोड़ा रिश्ता, मनाते रहे घरवाले; बच्ची को भी छोड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. इंस्टाग्राम पर अजनबी युवक से चंद दिनों की दोस्ती की गांठ इतनी मजबूत पड़ गई कि दंपती के बीच बंधा सात जन्मों का बंधन कमजोर पड़ गया। विवाहिता अपने पति और मासूम बच्ची को छोड़ नए प्रेमी के साथ रहने की ठान ली।
मिर्जामुराद थाना पर पक्षकार पहुंचे तो पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया। सामाजिक ताना-बाना, रिश्तों की अहमियत आदि का सहारा लिया, लेकिन विवाहिता नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती का बयान कराया, जिसमें विवाहिता की जिद को देख ससुराल व मायके वालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया।
मीरजापुर जिले के चुनार थानांतर्गत एक गांव की युवती की शादी साढ़े तीन वर्ष पूर्व मिर्जामुराद के कछवांरोड पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता का पति गुजरात में काम करता है।
चार माह पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए विवाहिता का संपर्क चंदौली जिले के अलीनगर थानांतर्गत एक गांव के दूसरे समुदाय के युवक से हुआ। उसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे तो रिश्ता धीरे-धीरे प्रगाढ़ होने लगा। कुल ढाई माह में दोनों में प्रेम का रंग इस कदर गाढ़ा हुआ कि विवाहिता अपनी मासूम बच्ची को ससुराल में छोड़कर प्रेमी संग मुंबई चली गई।
वहां से लौटे तो दोनों चोलापुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। विवाहिता के ससुर द्वारा अप्रैल माह में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई। विवाहिता के ससुराल व मायका से स्वजन जुटे।
विवाहिता किसी की बात न सुन प्रेमी संग ही रहने की जिद पर अड़ी रही। विवाहिता की बेटी को ससुराली अपने साथ रख लिए। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर प्रेमिका को कोर्ट भेज दिया गया।