Today Breaking News

गाजीपुर में एक घर से निकले 10 कोबरा सांप, सपेरे ने किया रेस्क्यू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पाण्डेय का पुरा गांव में एक घर से 10 कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घटना राजेश पाण्डेय के घर की है। सुबह किचन में बहू माया पाण्डेय ने एक कोबरा को फन फैलाए देखा।
माया ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया। परिवार ने जौनपुर से सपेरे को बुलाया। सपेरे ने पहले किचन से सांप पकड़ा। फिर पूरे घर की तलाशी में एक-एक कर 10 कोबरा सांप निकाले गए।

माया पाण्डेय, सास इंद्रावती और तीन बच्चे हर्ष, सूरज और सुमित को रात घर के बाहर बितानी पड़ी। परिवार ने पड़ोस में जाकर भोजन किया। दोपहर का बना खाना किसी ने नहीं खाया।

एक सांप पकड़े जाने के बाद भी मामला नहीं थमा। एक और सांप दिखने पर सपेरे को दोबारा बुलाना पड़ा। घर के मालिक राजेश पाण्डेय दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने फोन पर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सपेरे ने घर की दोबारा तलाशी ली है और अब घर को सुरक्षित बताया है। फिर भी परिवार और गांव के लोगों में डर बना हुआ है। गांववासी इस घटना को अविश्वसनीय मान रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि एक ही घर में इतने कोबरा कैसे पहुंचे।
 
 '