गाजीपुर में 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन टूटी, दर्जनों गांवों में बिजली गुल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में बेटावर गांव के पास बीते देर रात्रि को 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन और डिस्क टूट गई है। इस कारण ढढनी और ताडीघाट विद्युत उपकेंद्रों के नौ फीडरों से जुड़े करीब 60 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
विद्युत विभाग के कर्मचारी दस घंटे से मरम्मत में जुटे हैं। बिजली न होने से इलाके के हजारों घरों में लोग उमस भरे मौसम में परेशान हैं। घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद पड़े हैं। साथ ही निजी और सरकारी नलकूप, पानी टंकी और निजी प्रतिष्ठान भी बंद हैं।
पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। किसान डीजल से चलने वाली मशीनों से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इस क्षेत्र में दर्जनों बार बिजली की समस्या आ चुकी है।
प्रभावित गांवों में चवरीं, बेटावर, अधियारां, सुगवलियां, सोनवल, सोनहरियां, मलसा, गरूआमकसूदपुर, डुहियां, मेदनीपुर, युवराजपुर, सुहवल, पटकनियां, तिलवां, डेढगावां, बवाडा, गौरा और पकड़ी प्रमुख हैं।
विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि फॉल्ट की वजह पुराने और जर्जर विद्युत उपकरण हैं। हल्की बारिश या हवा के झोंके से भी बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।