गाजीपुर के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का निधन, दिल्ली के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद आखिरी सांस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर स्थित चित्रकोनी गांव के रहने वाले इरशाद खां का रविवार दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। 59 वर्षीय इरशाद खां सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर दिल्ली में तैनात थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनके बड़े भाई और पूर्व सभासद शमशाद खान ने बताया कि इरशाद का शव देर रात गांव पहुंचेगा। सोमवार शाम को उनकी अंतिम विदाई होगी और उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। पति के निधन से पत्नी नूरजहां का रो-रोकर बुरा हाल है। इरशाद के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।