Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस को मिली सफलता, BNS एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 20 जुलाई 2025 को उप-निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
टीम ने गहनी की ओर जाने वाली सड़क पर उकराव के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में पक्खनपुर गांव के सचिन राजभर और शम्भूपुर के आकाश यादव शामिल हैं। सचिन अमरनाथ उर्फ पप्पू राजभर का पुत्र है, जबकि आकाश राम अवतार का पुत्र है।

दोनों आरोपियों पर थाना बहरियाबाद में मुकदमा संख्या 119/2025 के तहत बीएनएस एक्ट की धारा 61(2), 127(2), 109, 191(2), 352, 351(3) और 115(2) में मामला दर्ज है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 
 '