Today Breaking News

गाजीपुर में महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड किया है। पुलिस ने ढढनी नगसर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास से बिहार नंबर की सफेद कार से 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
पुलिस ने एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब और कार को थाने में सीज कर दिया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अभिराज सरोज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामशरण कुशवाहा,आरक्षी विवेक प्रकाश यादव,आरक्षी चन्द्रदेव और महिला आरक्षी सरिता पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार में तीन संदिग्ध दिखे। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वे कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान अमित कुमार (बाढ़, पटना), अखिलेश यादव (खुसरूपुर, पटना) और बबिता देवी (छपरा) के रूप में बताई। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब को ट्रेन से बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे।

थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि बरामद शराब और कार को सीजकर तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है,बताया कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
 '