गाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए अबतक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही अज्ञात लोगों को चिह्नित करने में पुलिस जुटी हुई है। विवाद का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है।
बताया जा रहा है कि रसूलपुर हबीबुल्लाह गांव में कांवड़ियों द्वारा परंपरागत झंडा लगाने के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने विरोध किया। विरोध के बाद मामला मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई।
भाला गांव निवासी नीरज सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पूर्व थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को तत्काल सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया।
नए थानाध्यक्ष ने मामले में त्वरित कार्रवाई की। सीओ अनिल तिवारी ने बताया कि 20 जुलाई को हुए इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। आरोपियों पर मामला दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद वैश (28 वर्ष), अकबर अली (23 वर्ष), मोहसीन रज्जा (21 वर्ष), दानिश अंसारी (20 वर्ष), खुर्शीद (40 वर्ष) और बरकत अली (22 वर्ष) शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी रसूलपुर हबीबुल्लाह के रहने वाले हैं। बरकत अली मूल रूप से चौकिया, सदर कोतवाली का निवासी है, जो फिलहाल रसूलपुर हबीबुल्लाह में रह रहा था।