Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से कारीगर की जान गई, दो बच्चों के पिता थे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई। फर्नीचर कारीगर डब्बु विश्वकर्मा (40) की इन्वर्टर बनाते समय करंट लगने से मौत हो गई।
घटना देर शाम की है। डब्बू अपने घर में इन्वर्टर की मरम्मत कर रहे थे। अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। परिवार के सदस्यों ने जब उन्हें देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

घायल डब्बू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और फर्नीचर का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है। शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
 '