गाजीपुर में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती ने मां काली मंदिर में किया विवाह, युवक हिरासत में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में बुधवार शाम एक विवाह का मामला सामने आया है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक हिंदू युवती ने रामपुरमाझा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मुस्लिम युवक के साथ मां काली मंदिर में शादी की।
विवाह के बाद दोनों तहसील पहुंचे। इस खबर पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर आ गए। कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दोनों को थाने ले आई।
युवती के परिवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत कोतवाली पहुंच गए। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी उच्च शिक्षित है। उन्होंने युवक पर बेटी को बहकाने का आरोप लगाया है। पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
कोतवाल योगेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच चल रही है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है।