गाजीपुर में मंदिर की छत पर मिली लावारिस नवजात बच्ची, चाईल्ड केयर को सौंपा गया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची को देवी मंदिर में छोड़ दिया गया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर महिलाएं मंदिर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि एक कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मंदिर में पड़ी है। महिलाओं ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। गांव की आशा कार्यकर्ता शहनाज को बुलाया गया।
शहनाज और अन्य महिलाओं ने बच्ची की सफाई की। उन्होंने गर्भनाल को सावधानीपूर्वक काटकर सुरक्षित तरीके से बांधा। सूचना मिलने पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दरोगा आरपी दुबे और महिला कॉन्स्टेबल एम्बुलेंस से बच्ची को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभय गुप्ता ने बच्ची की जांच की और उसे स्वस्थ पाया। स्वास्थ्य केंद्र में कई ग्रामीणों ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। चाइल्ड केयर विभाग को सूचना दे दी गई है। विभाग की टीम के आने के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस तरह नवजात बच्ची को छोड़कर जाने वालों की कड़ी निंदा की है।