गाजीपुर में पिता ने बेटे के पेट में घोंपा चाकू, मौत; आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक पिता ने शराब के नशे में अपने बेटे की हत्या कर दी। मंगलवार की रात को यह घटना हुई। शहाबुद्दीन का पुत्र सलमान (32) घर पर नहा रहा था। इसी बात को लेकर नशे में धुत पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ।
शहाबुद्दीन ने जानवर काटने वाले छूरे से सलमान के पेट में कई वार किए। घायल सलमान को परिजन खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही सलमान की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की।
मृतक सलमान चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। घटना के बाद से उसकी मां ताहिरा और पत्नी अफसाना समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है। खानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।