Today Breaking News

गाजीपुर में तेल टैंकर कार और ट्रक से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की ओर जा रहे तेल से भरे टैंकर ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर हादसा कर दिया। यह घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर में हुई।
टैंकर अनियंत्रित होकर पहले एक कार से टकराया। फिर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में टैंकर चालक केबिन में फंस गया।

मौके पर जमा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला। एंबुलेंस से उसे सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। चालक बेहोशी की हालत में था। इस कारण उसका नाम और पता नहीं पता चल सका। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ। टैंकर में भरा तेल नहीं फैला, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
 
 '