गाजीपुर में अब रविवार और छुट्टी के दिन भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज होंगी शिकायतें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने जनता की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब लोग रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनसुनवाई होगी। रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।
यह व्यवस्था नागरिकों को उनकी शिकायतों के समाधान के लिए अधिक सुविधाजनक और प्रभावी मंच प्रदान करेगी। इससे आम जनता को अपनी समस्याओं को दर्ज कराने में आसानी होगी।