गाजीपुर में कबड्डी और वॉलीबॉल के लिए महिला खिलाड़ियों के लिए खुला मौका, जिला स्तरीय ट्रायल्स की घोषणा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रदेश स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में यह ट्रायल्स सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
जिमनास्टिक का चयन 23 जुलाई 2025 को होगा। कबड्डी और वॉलीबॉल के लिए ट्रायल्स 25 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में भाग लेने के लिए महिला खिलाड़ियों की आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। इनमें प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और हाईस्कूल प्रमाण पत्र शामिल हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने इन ट्रायल्स की जानकारी देते हुए सभी पात्र खिलाड़ियों से भाग लेने का आग्रह किया है।