साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बैग से मिले 1 करोड़ 80 लाख रुपए, रेल यात्री जेल रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से 1.80 करोड़ रुपए बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान सीट नंबर 44 पर बैठे एक संदिग्ध यात्री को देखा। यात्री के पास स्लेटी रंग के दो ट्रॉली बैग थे। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी बताया। वह बिहार के सारण जिले के मरहियां का रहने वाला है। जब बैग की जांच की गई तो उसमें रुपयों की गड्डियां मिलीं। ओमप्रकाश ने बताया कि वह इस रकम को झांसी से छपरा ले जा रहा था। पुलिस ने जब इस रकम के कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। वह रकम के स्रोत के बारे में भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। कभी कहा कि ट्रक खरीदने के लिए पैसे ले जा रहा है, तो कभी कहा कि जमीन बेचकर मिले हैं।
जीआरपी ने इस मामले में आयकर विभाग के उपनिदेशक (जांच), यूनिट-2 वाराणसी को सूचित कर दिया है। बरामदगी में थानाध्यक्ष विवेकानंद के अलावा हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, मोहसिन खान, कांस्टेबल शिवकुमार तिवारी और रामरक्षा यादव शामिल थे।