गोरखपुर के रामगढ़ताल में दो स्पीड बोट की टक्कर, तीन लोग घायल, नशे में था बोट चालक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के रामगढ़ताल में बोटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर रात तय समय सीमा के बाद भी दौड़ रही दो स्पीड बोटों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खोराबार सोनवे के रहने वाले रामअशीष, उनकी पत्नी अंजली और 10 साल का बेटा हिमांशु इस हादसे में घायल हुए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि टक्कर मारने वाली बोट का चालक नशे में था। टक्कर के दौरान क्रूज बोट पास में ही थी। जैसे ही हादसा हुआ, क्रूज को तुरंत बैक कर घटना स्थल तक लाया गया और क्रूज स्टाफ ने मौके पर ही रेस्क्यू शुरू कर दिया। ताल में गिरे रामअशीष को बाहर निकाला गया, उनके पैर में गंभीर चोट है। अंजली की कमर में चोट लगी, जबकि हिमांशु के सिर में टांके लगे हैं। घायलों को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नशे में धुत बोट चालक ने तय समय सीमा खत्म होने के बावजूद बोट दौड़ाई और क्रूज के पास तेज रफ्तार में मोड़ते समय टक्कर हो गई।
दोनों बोट संचालकों को थाने में तलब किया गया
हादसे के बाद रामगढ़ताल पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बोट को जब्त कर लिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 5 के संचालक गिरीश कोठारी और प्लेटफार्म नंबर 6 के संचालक अंशुमान ओझा को बुधवार को थाने बुलाया गया है। पुलिस ने GDA से बोटिंग के लाइसेंस और संचालन की नियमावली की कॉपी भी मांगी है।
चार दिन पहले GDA के अधिकारियों ने ताल का निरीक्षण किया था। उस वक्त भी देर रात तक बोटिंग को लेकर चेतावनी दी गई थी। बोट संचालकों से कहा गया था कि अगर नियम तोड़े गए तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके बावजूद बोटिंग के नियमों की अनदेखी जारी रही।
रामगढ़ताल थाने के SHO चितवन कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हैं। दोनों बोट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।