Today Breaking News

गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अमित राय और अजय यादव के ठिकानों पर छापेमारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद की पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पर्याप्त बल के साथ दो कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की। पहला अपराधी अमित राय है। वह ग्राम जोगा मुसाहिब, थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है। दूसरा अपराधी अजय यादव है जो ग्राम खिजिरपुर, थाना करण्डा का निवासी है।
दोनों जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल हैं। पुलिस ने उनके ठिकानों की तलाशी ली। साथ ही उनके परिवार वालों को चेतावनी दी है कि वे भविष्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों।गाजीपुर पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों का आपराधिक इतिहास जारी किया है।

जिसके अनुसार अमित राय पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। उस पर 2008 से 2023 तक विभिन्न अपराधिक गतिविधियों के मामले दर्ज हैं।

दूसरा अपराधी अजय यादव उर्फ घण्टू है। अजय यादव पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। अजय यादव के खिलाफ मारपीट, धमकी, चोरी, अवैध हथियार रखने और जालसाजी के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2020 से 2024 तक विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हाल ही में उस पर बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में भी मामले दर्ज हुए हैं। दोनों अपराधियों के खिलाफ थाना करीमुद्दीनपुर, भांवरकोल, करण्डा, सैदपुर, सादात, दिलदारनगर और खानपुर में मामले दर्ज हैं।
 
 '