Today Breaking News

गांगी नदी में भीषण बाढ़: गाजीपुर के किसानों को लगा बड़ा झटका | GhazipurNews.in

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, 16 जुलाई 2025, सुबह 08:41 बजे IST: गांगी नदी में आई भीषण बाढ़ से गाजीपुर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से आसपास के खेतों में लगी कीमती फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।

सबुआ गांव के प्रधान उमेश रावत ने बताया कि कल तक फसलें पूरी तरह सुरक्षित थीं, लेकिन आज सुबह से स्थिति पूरी तरह बदल गई। सौरम गांव के पूर्व बीडीसी कन्हैया चौरसिया के अनुसार, कई बीघा में लगी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।

प्रभावित किसानों का कहना है कि उनकी महीनों की मेहनत से उगाई गई फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस बार उन्हें पहले से अधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मदद की मांग की है और इस समस्या पर त्वरित ध्यान देने की अपील की है।

ताजा अपडेट के लिए GhazipurNews.in के साथ बने रहें।

 
 '