गाजीपुर की बेटी नीलम यादव PCS से बनी IAS, CM योगी ने दी बधाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नवकापुरा निवासी श्रीमती नीलम को भारत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में नवनियुक्त आईएएस अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात की।
नीलम 2010 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह सहायक निदेशक चिकित्सा शिक्षा लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं। भारत सरकार ने उनके कार्यों और दायित्वों का मूल्यांकन करने के बाद 9 जुलाई को आईएएस के पद पर प्रोन्नत किया।
उनके पति विनोद कुमार जीएसटी कमिश्नर लखनऊ में तैनात हैं। नीलम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता स्व. राजदेव यादव को दिया। राजदेव यादव क्षेत्राधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पुलिस पेंशनरों की सेवा करते हुए जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान तक पहुंचाया था।
नीलम ने कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश और जनपदवासियों को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं, जिनकी स्थानीय लोगों में खूब चर्चा हुई।