Today Breaking News

विकास भवन में 5 हजार रिश्वत लेते हुए लिपिक गिरफ्तार, मेडिकल का पैसा रिलीज करने नाम पर मांगी घूस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. बिधनू की दिव्यांग महिला सफाई कर्मचारी का मेडिकल अलाउंस का 45 हजार रुपया रिलीज करने के एवज में 5 हजार रुपए की घूस मांगने वाले विकास भवन के ग्राम पंचायत अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया। आरोपी लिपिक लंबे समय से महिला को रुपए रिलीज करने के नाम पर टरका रहा था। इससे तंग आकर महिला ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।
मंगलवार को महिला एंटी करप्शन टीम के साथ विकास भवन पहुंची तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने रुपए लेने के लिए कैंटीन में बुलाया, जैसे ही महिला से आरोपी ने रुपए लिए, एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। आरोपी लिपिक के खिलाफ नवाबगंज थाने में एंटी करप्शन प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गुंजन विहार कर्रही निवासी प्रमिला यादव दिव्यांग हैं। वह पंचायत राज विभाग के ब्लॉक बिधनू के गांव दलेलपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अपनी बीमारी के इलाज के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार के आदेश पर 21 फरवरी 2024 को 45,518 रुपये स्वीकृत किए गए थे।

पैसा विभाग में आने के बावजूद उनका भुगतान नहीं किया जा रहा था। कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव चंद्रा ने उनसे पैसा रिलीज कराने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग की थी। माली हालत बताने के बावजूद वह नहीं पसीजा तो एंटी करप्शन से शिकायत करने की ठानी। एंटी करप्शन प्रभारी मृत्युंजय कुमार मिश्र ने मामले की जांच इंस्पेक्टर अर्चना शुक्ला को दी थी।

शिकायत सही होने की जानकारी पर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लिपिक को पकड़ने का जाल बिछाया। आज टीम ने 500 के 10 नोटों पर फिनॉफ्थलीन पाउडर लगाकर महिला को लिपिक के कमरे में भेजा। इस दौरान टीम ने फर्स्ट फ्लोर के कमरा नंबर नौ के पास डेरा डाल दिया। कमरे में भीड़ होने का हवाला देते हुए लिपिक ने आशा ज्योति कैंटीन पहुंचने की बात कही।

नवाबगंज में दर्ज हुई रिपोर्ट
यहां पर खाना खाने के बाद लिपिक ने महिला को बुलाया और उससे 5 हजार रुपए रिश्वत ले ली। रुपये लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी को नवाबगंज थाने ले जाया गया। जहां एंटी करप्शन प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया।
 
 '