Today Breaking News

गाजीपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमला, स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों से वार, चालक थाने में घुसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के काफिले पर हमला हुआ। मंगलवार को श्यामलाल पाल सैदपुर के मैनपुर गांव में एक भेड़ पालक की मदद करने गए थे। वापसी के दौरान सैदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनके काफिले में शामिल स्कॉर्पियो पर हमला किया गया।
करीब एक दर्जन अज्ञात हमलावर 6 बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्कॉर्पियो का चालक तेज गति से वाहन को भगाते हुए सैदपुर थाने में घुस गया। काफिले में आगे चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को इस घटना की जानकारी नहीं हुई। वे तरवनियां अंडरपास से होते हुए हाईवे के रास्ते गाजीपुर की ओर निकल गए।


सूचना मिलने पर सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। प्रदेश अध्यक्ष सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पार्टी के दो नेताओं के बीच मामूली विवाद की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
 
 '