गाजीपुर में सावन में खुले में मांस बिक्री पर प्रशासन का एक्शन, दुकानें बंद कराने और सफाई अभियान के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर में सावन माह को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जलालाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे खुले में मीट-मांस बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि श्रावण माह में खुले में मांस बिक्री आस्था को प्रभावित करती है। इसलिए नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
विद्युत विभाग को बिजली से जुड़ी शिकायतों के तुरंत समाधान के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान, लेखपाल सौरभ सिंह, आशुतोष पांडे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। श्रावण महापर्व की तैयारियों को लेकर लोगों में सकारात्मक माहौल है।