गाजीपुर में रेल-सड़क पुल के एप्रोच का 80 करोड़ से होगा निर्माण, 6 गांवों की 4 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण पूरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी पर स्थित रेल-सड़क पुल के दोनों ओर एप्रोच निर्माण की तैयारी पूरी हो गई है। एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी भूमि का अधिग्रहण कर लिया है।
गाजीपुर सदर और जमानियां तहसील के 6 गांवों से करीब 4 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। किसानों को मुआवजे के भुगतान के लिए फाइलें एडीएम को भेज दी गई हैं।
एप्रोच की लंबाई करीब 1800 मीटर होगी और यह डबल लेन का होगा। एनएचएआई ने दो साल पहले इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा था। 2025 में एमओआरटीएच ने इसे मंजूरी दी और 80 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया।
इस रेल-सड़क पुल की आधारशिला 14 नवंबर 2016 को रखी गई थी। 2024 में पुल का निर्माण पूरा होने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। लेकिन एप्रोच न होने से वाहनों का आवागमन अभी तक शुरू नहीं हो सका है।
एप्रोच बनने के बाद इस पुल से 100 टन भार क्षमता वाले वाहन और ट्रेन एक साथ गुजर सकेंगे। इससे बिहार और पड़ोसी जिलों से वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। मुआवजे के भुगतान के बाद एप्रोच का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।