Today Breaking News

गाजीपुर की एथलीट शिल्पी यादव ने विश्व पुलिस खेलों में रचा इतिहास, टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अमेरिका के बर्मिंघम शहर में चल रहे विश्व पुलिस खेलों में गाजीपुर की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। गाजीपुर के देवकली ब्लॉक के ग्राम बड़हरा की रहने वाली शिल्पी यादव ने यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रतियोगिता के छठे दिन बुधवार को शिल्पी ने 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। विश्व पुलिस खेल 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं।

शिल्पी के पूर्व कोच नागेंद्र यादव के अनुसार, कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद शिल्पी ने अपनी प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। शिल्पी का अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स में देश के लिए पदक जीतना है।

गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया कि संघ ने शिल्पी की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें लगातार सहयोग दिया। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने घोषणा की है कि शिल्पी के जनपद वापस लौटने पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर देश, प्रदेश और पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन, एथलेटिक संघ के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने शिल्पी को बधाई दी है।
 
 '