Today Breaking News

गाजीपुर में बेटी पर भूत का आरोप लगाकर भाई से भिड़ा भाई, सिर फटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में अंधविश्वास ने दो सगे भाइयों के परिवारों को आपस में भिड़ा दिया। मंगलवार को चितौरा गांव में लल्लन राम और उनके भाई घुरभारी के परिवार के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में लल्लन राम का सर फट गया।
लल्लन राम का आरोप है कि उनकी बेटी को दौरे पड़ रहे हैं। वह अजीब हरकतें करने लगी है। लल्लन के मुताबिक उनकी बेटी ने बताया कि उस पर उनके चाचा घुरभारी और उनके परिवार ने भूत किया है। जब लल्लन ने इस बारे में भाई से पूछा तो झगड़ा हो गया।

दूसरी तरफ घुरभारी का कहना है कि उनका परिवार पढ़ा-लिखा है और भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करता। बिमार पड़ने पर डाक्टर से ट्रीटमेंट लेता हूं। उन्होंने बताया कि भतीजी की तबीयत खराब है। लेकिन लल्लन उसका इलाज कराने की बजाय मजारों और दरगाहों पर ले जा रहे हैं। घुरभारी के अनुसार झगड़े के दौरान लल्लन खुद गिर गए और उनके सर में चोट लग गई।

सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि लल्लन राम की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि भूत-प्रेत का मामला अंधविश्वास है, जिस पर वे कुछ नहीं कर सकते। मारपीट के मामले की जांच की जा रही है।
 
 '