सुहागरात को पति की हरकत देख दुल्हन का मूड हुआ खराब...हैरान कर देने वाला मामला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में एक विवाहिता ने पति और ससुरालीजनों पर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुहागरात पर पति के हरकतें और करतूत देखकर हैरान रह गई। उसने फर्स्ट नाइट को मेरा मूड खराब दिया। मुझे बाद में पता चला कि पति नपुंसक है। सुहागरात के अगले दिन इसकी जानकारी जेठानी को दी। उन्होंने मुझे चुप रहने की हिदायत दी। कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा। एक दिन जेठ ने मेरे साथ छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने लगे।
महिला ने ससुरालवालों पर घर से भगाने और दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित निवासी महिला की शादी पिछले साल मार्च में उन्नाव के बांगरमऊ निवासी युवक से हुई थी। सुहागरात में पत्नी को युवक के नपुंसक होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पति के इलाज की बात कही तो जेठ-जेठानी ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए धमकाया।
जेठानी ने लगाए उल्टा आरोप
पीड़िता ने बताया कि एक दिन मौका पाकर जेठ ने छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की। जेठानी को जब जेठ की करतूत बताई तो उन्होंने उल्टा मुझ पर ही आरोप लगा दिया। पति ने भी अपने बड़े भाई का समर्थन किया। इसके बाद घर में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद ससुरलीजन ने मेरे जेवर छीन लिए। घर से बाहर करने की धमकी देने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला का आरोप है कि बीते 09 मार्च को ससुराल वालों ने घर से भगा दिया था। इसके बाद 30 जून को पति के बीमार होने की जानकारी मिली तो परिजनों के साथ उसे देखने पहुंची थी। जहां जेठ ने पति के साथ मिलकर उसका मुंह दाबकर जान से मारने की कोशिश की। ससुरलीजन लगातार मुझे और परिवारजनों को प्रताड़ित कर रहे हैं। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।