Today Breaking News

सजकर बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात; थाने पहुंचकर बोली- प्रेमी मुझसे निकाह करे या जेल जाए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. जिस घर में शहनाई बजनी थी। वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस दुल्हन को डोली में बैठकर विदा होना था। वह थाने में बैठी इंसाफ की गुहार लगा रही है।
थाने में इंसाफ की आस में बैठी दुल्हन के जोड़े में नूरी अपने हाथों की मेहंदी दिखाते हुए
बुधवार को दुल्हन सज-धज कर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन वह आया ही नहीं। जिसके बाद दुल्हन थाने पहुंच गई और निकाह की गुहार लगा रही है। पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईंद जागीर का है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईंद जागीर की रहने वाली नूरी और हरहरपुर मटकली निवासी सलमान के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दरअसल सलमान का ननिहाल नूरी के गांव में ही है। वह अक्सर अपनी नानी के घर आता-जाता था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने निकाह का फैसला किया।

28 जून को सलमान नूरी को अपने साथ भगा ले गया था। नूरी के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दबिश देनी शुरू की तो सलमान के घरवालों ने 29 जून को नूरी को थाने में हाजिर कर दिया।

पंचायत ने तय किया था निकाह
नूरी के आने के बाद 29 जून की ही शाम गांव में पंचायत बैठी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। पंचायत ने फैसला सुनाया कि 2 जुलाई को दोनों का निकाह होगा। इसके बाद लड़की के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। पकवान बनने लगे, मेहमान आने लगे, और नूरी दुल्हन की तरह सजकर दूल्हे का इंतजार करती रही। लेकिन सलमान बारात लेकर नहीं पहुंचा।
नूरी की मां ने बताया कि लड़का शादी का झांसा देकर मेरी लड़की को फंसा लिया। थाने में कहा था कि हम शादी करेंगे अब बारात लेकर ही नहीं आया।
दुल्हन पहुंची थाने, निकाह की जिद पर अड़ी
रात 9 बजे तक नूरी बारात आने का इंतजार करती रही। नूरी को जब यह एहसास हो गया कि सलमान अब बारात लेकर नहीं आएगा। जब कोई खबर नहीं मिली तो वह दुल्हन के जोड़े में ही थाने पहुंच गई। उसके हाथों में मेहंदी लगी थी और चेहरे पर मायूसी थी। थाने में बैठकर वह बार-बार यही कहती रही कि मुझे बस निकाह चाहिए, वरना सलमान को जेल भेजो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नूरी बोली- मैं तो बरबाद हो गई
थाने में बैठी नूरी ने रोते हुए कहा, “मैं सलमान से बहुत प्यार करती हूं। उसने मुझे धोखा दिया है। या तो वह मुझसे निकाह करे, नहीं तो उसे जेल जाना होगा।” नूरी ने बताया कि अब पूरे गांव में उसके और सलमान के रिश्ते की चर्चा हो रही है। उसके मुताबिक, परिवार वाले भी अब उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। “ऐसे में मैं कहां जाऊं? मेरी तो पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।”
 
 '