गाजीपुर में पूर्व सैनिक के घर से लाखों के जेवरात चोरी, परिवार को कमरे में बंद कर आलमारियां तोड़ीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के परिवार को निशाना बनाया। मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में स्व. रामाशंकर यादव के पुत्र सुनील यादव के घर में गुरुवार रात करीब 3 बजे चोरी हुई। चोर घर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे।
उन्होंने पहले घर में सो रहे परिवार के सदस्यों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बगल के कमरे में घुसकर दो आलमारियां तोड़ीं। चोरों ने एक बक्से का ताला तोड़कर सामान निकाला। दूसरे कमरे से जरूरी कागजात समेत पूरा बक्सा ही उठा ले गए।
सुबह खेत में बिखरा सामान मिलने पर ग्रामीणों को घटना का पता चला। कमरे में बंद लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला।
पीड़ित सुनील यादव ने बताया कि चोर लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान ले गए। रेवतीपुर थाना प्रभारी रमेश कुमार पटेल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।