CM योगी का ऐलान...पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से चंदौली और सोनभद्र भी जुड़ेंगे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली सोनभद्र को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इससे लखनऊ और दिल्ली तक यहां के लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। विकास की रफ्तार तेज होगी। चंदौली के कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाभियान’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया।
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार लखनऊ से गाजीपुर के बाद चंदौली होते हुए सोनभद्र-शक्तिनगर तक किया जाएगा। इस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। सर्वे शुरू करा दिया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ-प्रयागराज होते हुए मिर्जापुर-भदोही और वाराणसी के रास्ते चंदौली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड पुल निर्माण के प्रस्ताव पर काम चल रहा है। जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने में यह सहायक होगा। कहा कि चंदौली कृषि प्रधान जिला है। यहां खेतीबारी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। नौगढ़ में जमीन तलाश कर उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। औद्योगिक विकास से युवाओं को रोजगार मिलेंगे। जिला प्रशासन को जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना की स्वीकृती दी गई है। राजकीय महाविद्यालयों में विज्ञान के साथ ही अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के प्रस्ताव मांगे गए हैं। कहा कि जिले में बहुप्रतीक्षित न्यायालय भवन निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह एकीकृत भवन होगा। इसमें अधिवक्ताओं को चैंबर और आवास की सुविधा मिलेगी। उन्होंने अपराध और विकास कार्यों की समीक्षा की। अफसरों को हिदायत दी कि अपराध नियंत्रण में ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में गतिमान परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क की जद में आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से वार्ता कर आसपास उपयुक्त स्थल चिह्नित कर विधि विधान के साथ स्थापित कराएं। कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कारवाई सुनिश्चित की जायेगी। शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी स्वच्छता में कत्तई पीछे नहीं रहना चाहिए।
वाराणसी स्वच्छता में टॉप फाइव सूची में अवश्य होना चाहिए। इसके लिए नगर आयुक्त को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए नए बिल्डिंग वाइलॉज की जानकारी आम जन को हो सके, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, जनता के बीच जगह जगह पर सेमिनार आदि आयोजित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तत्काल बाद शुरू कराए जाने का निर्देश दिया।