गाजीपुर में तिलक और फूलों से हुआ बच्चों का स्वागत, मिठाई-चॉकलेट से मुंह मीठा कराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार को 40 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए। जिले के 2266 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत ढाई लाख बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे खुले।
स्कूलों में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। कहीं तिलक लगाकर तो कहीं फूलों से बच्चों का अभिनंदन हुआ। कुछ स्कूलों में कॉपी-किताबों का वितरण भी किया गया।
रेवतीपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में बीईओ अशोक कुमार गौतम और अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं का टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालयों की विशेष सजावट की गई। बच्चों को एमडीएम में विशेष व्यंजन परोसे गए।
सादात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों को मिठाई और चॉकलेट दिए गए। गृहकार्य पूरा करने वाले विद्यार्थियों को पेन और कॉपी देकर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय 15 जुलाई तक 'स्कूल चलो अभियान' की रैली निकालेगा, जिससे नामांकन में वृद्धि की जा सके। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक राम उग्रह यादव, सूर्य प्रताप सिंह, कुद्दुष, राजेश, शैलजा, अफसाना, प्रीति, प्रतिभा और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर पहुंचकर बच्चों में कॉपी किताब पेन वितरित करते हुए फूलों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग ढाई लाख बच्चे पंजीकृत हैं। आगामी दिनों में नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान भी चलाए जाएंगे।