Today Breaking News

कोरियर कंपनी के मैनेजर से पहले नौकरी मांगी, मना करने पर मारी गोली; हमलावर CCTV में कैद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चितईपुर के सुसवाही इलाके में मंगलवार की शाम हमलावर ने कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके आफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली मैनेजर के चेहरे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
फायर होते ही आसपास हड़कंप मच गया, हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर चितईपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लहूलुहान युवक को ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। हालांकि हमलावर सीसी कैमरे में कैद हो गया है।

बताया गया कि युवक इस कंपनी के मैनेजर से सुबह कोरियर ब्याॅय की नौकरी मांगने आया था, जिसे आनलाइन अप्लाई करने की बात कहकर मैनेजर ने लौटा दिया था। इनकार से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही 

रोहतास बिहार निवासी विकास तिवारी वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रहते हैं। चितईपुर के सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कालोनी में एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात अपनी कंपनी के गोदाम पर कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को उनकी डिलीवरी देकर कल भेजे जाने वाले कोरियर की सूची तैयार कर रहे थे।

इसी दौरान एक 25 वर्षीय युवक गोदाम पर आया और कंपनी में नौकरी मांगने लगा। विकास ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर उसे कल आने के लिए कहा। वहीं रात होने के चलते उसे टाल दिया, बार-बार कहने पर कल आकर ऑनलाइन अप्लाई करने और फिर वैरिफिकेशन कराने की बात कही। जवाब सुनकर युवक बैरंग लौट गया लेकिन 2 घंटे बाद फिर आ गया।

विकास अपनी गोदाम पर अकेला था और उसे फिर आता देखकर गुस्सा जाहिर कर दिया। इसके बाद युवक आक्रोशित हो गया और उसने कमर से तमंचा निकालकर विकास पर तान दिया। विकास घबरा गया और बचाव की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक युवक ने फायर झोंक दिया। गोली विकास की नाक और चेहरे पर लगी।

वारदात के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकला। विकास की चीख पुकार सुनकर प्रज्ञा नगर कालोनी में आसपास के लोग मौके पर आ गए और खून से लथपथ देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त की जा रही है। घायल का इलाज कराया जा रहा है, फिलहाल खतरे से बाहर है। ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां सिटी स्कैन से गोली की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । चिकित्सक के अनुसार नाक पर गोली लगते हुए निकल गई होगी। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
 
 '