Today Breaking News

दलित को मंदिर में लोटे-घंटे से पीटा, लोधेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका, पुलिस फोर्स तैनात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बाराबंकी. मैं लोधेश्वर मंदिर में पूजा करने गया था। मंदिर में अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से मना कर दिया। कहा कि तुम दलित हो, तुमको पूजा करने का अधिकार नहीं। तुम्हारी बिरादरी के लोग पूजा नहीं कर सकते। मंदिर में रखे लोटे और पास में टंगे घंटे से सिर पर वार किए, लात-घूसों से पीटा। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने मुझे बचाया।'
मारपीट से घायल शैलेंद्र गौतम को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
यह कहना है बाराबंकी के शैलेंद्र प्रताप गौतम का। शैलेंद्र के साथ 10 जुलाई की रात मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी और उनके दो बेटों ने मारपीट की। गर्भगृह में मारपीट का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

वीडियो में 2-3 लोग शैलेंद्र को पीटते दिख रहे हैं। शैलेंद्र को गंभीर हालत में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बाराबंकी जिला अस्पताल से शुक्रवार सुबह 8 बजे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है। मंदिर और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जानिए पूरा घटनाक्रम
गांव लोधौरा के रहने वाले शैलेंद्र कुमार गौतम (27) मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र अवस्थी गुट का सदस्य है। शैलेंद्र 10 जुलाई की रात लोधेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका आदित्य और शुभम से विवाद हो गया।

मुझे दलित कहकर मंदिर में घुसने से रोका
शैलेंद्र ने बताया- गुरुवार शाम मैं लोधेश्वर मंदिर में पूजा करने गया था। मंदिर में अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से मना कर दिया। मुझसे कहा कि तुम दलित हो, तुमको पूजा करने का अधिकार नहीं। तुम्हारी बिरादरी के लोग पूजा नहीं कर सकते।

जब मैंने पूजा करने की बात कही तो उन लोगों ने मंदिर में रखे लोटे और पास में टंगे घंटे से मेरे सिर पर हमला कर दिया। लात-घूसों से मुझे मारा। सीने पर भी लात मारी। शोर सुनकर मौके पर आए लोगों ने मुझे बचाया।

मारपीट से मेरे सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। मैंने किसी पर भी हाथ नहीं उठाया। वे लोग दबंग किस्म के हैं। सारी घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है, उसमें देखेंगे तो सब पता चल जाएगा। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।

अब जानिए वीडियो में जो दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि शुभम अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह में पूजा कर रहा था। उसका भाई अखिल तिवारी पास में एक युवक के साथ बात कर रहा था। इसी बीच शैलेंद्र वहां पर आ गया। उसकी किसी बात को लेकर अखिल से बहस हो गई। देखते ही देखते अखिल ने शैलेंद्र को पीटना शुरू कर दिया।
लोधेश्वर महादेव मंदिर, जहां मारपीट हुई है। सावन के महीने में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।
इसी बीच पूजा करवा रहा एक युवक भी आ गया, वो भी शैलेंद्र को पीटने लगा। फिर शुभम भी आ गया और तीनों मिलकर शैलेंद्र को पीटते हुए बाहर ले गए। वीडियो में शुभम शैलेंद्र के मुंह पर मुक्के मारते हुए बाहर लाते नजर आ रहा है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और शैलेंद्र को छुड़ाकर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

आरोपी आदित्य तिवारी का कहना है- कल शाम हम अपने बेटे अखिल और शुभम के साथ आए थे। मेरी बहू और बेटा अंदर पूजा कर रहे थे। तभी शैलेंद्र गौतम आए और बहू पर अश्लील कमेंट किए। इसका मेरे बेटे ने विरोध किया। इसी पर कहासुनी हुई। दोनों लोगों में मारपीट हो गई। मैं मंदिर के बरामदे में था। शोर सुनकर मौके पर पहुंचा और दोनों को छुड़ाया।

उसके बाद शैलेंद्र ने गांव के कई लोगों को बुला लिया। उन लोगों ने हम लोगों को जातिसूचक शब्द कहे। लोगों ने बीच-बचाव किया तो हंगामा शांत हुआ। इसके बाद हम लोग अपने घर चले गए। वे लोग भी अपने घर चले गए थे। हम लोगों की तरफ से ऐसे कोई जातिसूचक शब्द नहीं कहे गए हैं। हमने थाने जाकर शैलेंद्र के खिलाफ शिकायत की है।

आदित्य लोधौरा के प्रधान राजन तिवारी का भाई है। प्रधान के पास ही मंदिर की देख-रेख की जिम्मेदारी है। आदित्य भी मंदिर में पुजारी है और पूजा पाठ करवाता है। मारपीट की घटना के बाद मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति बन गई है। मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। कोतवाल अनिल पांडेय का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाए हैं। उसकी हालत गंभीर है। आरोप सही साबित हुए तो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
 
 '