गाजीपुर में फोरलेन पर हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक रेफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर एक सड़क हादसा हुआ। महैंगवा के पास नसीरपुर गांव के हरेंद्र राजभर (28) और अर्जुन राजभर (26) मोटरसाइकिल से बरही जा रहे थे।
मऊ की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को मरदह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मरदह थाना प्रभारी तारावती ने कहा कि थाने को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।