बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, पति पर चलवाई गोली; बहन और उसके प्रेमी संग संपत्ति के लिए रची साजिश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में 29 वर्षीय पूजा जाटव ने अपनी सास सुशीला देवी की हत्या की साजिश रचकर सभी को हैरान कर दिया। पूजा की क्रिमिनल हिस्ट्री और उसकी शातिर रणनीतियां किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। ग्वालियर और झांसी में तीन लोगों के साथ शादी और लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी पूजा ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी छोटी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या करवा दी।
![]() |
पुलिस कस्टडी में हरी चुनरी में पूजा जाटव दिख रही है। जबकि काली साड़ी में उसकी छोटी बहन है। |
पुलिस ने पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा आरोपी अभी फरार है। पूजा जाटव की क्रिमिनल हिस्ट्री: पहले पति पर चलवाई गोलीपूजा जाटव की कहानी ग्वालियर से शुरू होती है, जहां 11 साल पहले उसकी शादी ओरछा के रमेश से हुई थी। रमेश एक प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन पूजा के गुस्सैल स्वभाव के कारण दोनों में झगड़े शुरू हो गए। पूजा ने सुपारी देकर अपने पहले पति पर गोली चलवा दी थी। इस मामले में रमेश ने पूजा के खिलाफ केस दर्ज कराया, जो ग्वालियर कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण से हुई, जिस पर लूट, मारपीट और धोखाधड़ी के 6 मुकदमे चल रहे थे।
कल्याण के साथ लिव-इन और दूसरी शादी
पूजा और कल्याण के बीच कोर्ट परिसर में दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों ने झांसी के महानगर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप शुरू की। कल्याण पूजा को अपने परिवार से नहीं मिलवा सका, लेकिन 6 साल तक दोनों साथ रहे। इस दौरान उनकी कोई संतान नहीं हुई। कल्याण की एक सड़क हादसे में मौत के बाद पूजा उसके बड़े भाई संतोष के संपर्क में आई। संतोष पहले से शादीशुदा था, लेकिन पूजा ने उसके साथ लिव-इन शुरू किया और बाद में शादी कर ली। इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी हुई।
संपत्ति विवाद और सास की हत्या की साजिश
संतोष की पहली पत्नी रागिनी के साथ पूजा के झगड़े बढ़ने लगे। पूजा ने 18 बीघा जमीन में से कल्याण के हिस्से की 8 बीघा जमीन की मांग की। संतोष और उसके पिता अजय इसके लिए तैयार थे, लेकिन सास सुशीला देवी को पूजा पर भरोसा नहीं था। पूजा को लगा कि सुशीला ही उसकी राह में रोड़ा है। उसने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सास की हत्या की योजना बनाई।
हत्या का प्लान:
![]() |
ससुर अजय ने कहा- मुझे बेटी का बर्थडे कहकर ग्वालियर बुला लिया था। |
पूजा ने ससुर अजय को बेटी के जन्मदिन के बहाने और संतोष को गर्भवती होने का झूठ बोलकर ग्वालियर बुलाया। 24 जून को कमला और अनिल बाइक से कुम्हरिया गांव पहुंचे। सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर गला घोंट दिया और लूट का रूप देने के लिए जेवर और नकदी चुरा ली।
पुलिस की जांच और पूजा की गिरफ्तारी
सुशीला की हत्या के बाद ससुर अजय ने पहले संतोष की पहली पत्नी रागिनी और उसके भाई पर शक जताया, लेकिन रागिनी ने थाने पहुंचकर खुद को बेकसूर साबित किया। पूजा की संदिग्ध अनुपस्थिति ने पुलिस का ध्यान खींचा। पूछताछ में पूजा ने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली। पुलिस ने पूजा और कमला को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल सीरिंज बरामद की। अनिल वर्मा की तलाश जारी है।
सीसीटीवी और संतोष का बयान
![]() |
पूजा के तीसरे पति संतोष ने कहा- उसने सिर्फ ये कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे क्या पता था कि मां को ही मरवा देगी। |
संतोष ने बताया कि पूजा और कल्याण की दोस्ती कोर्ट में हुई थी। कल्याण की मौत के बाद पूजा उनके घर आई, लेकिन सास की हत्या के बाद वह नहीं लौटी। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों की बाइक ग्वालियर की ओर जाती दिखी, जिससे पूजा पर शक गहराया।