Today Breaking News

बनारस को मिली एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, 27 अगस्त से होगा संचालन, जानें मार्ग और ठहराव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेल मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ तक संचालित होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22490/22489) को अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जंक्शन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आगामी 27 अगस्त 2025 से वाराणसी जंक्शन (कैंट) तक पहुंचेगी और यहीं से अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी।
अब मेरठ से वाराणसी की यात्रा होगी आसान
रेल मंत्रालय के इस निर्णय से मेरठ और वाराणसी के बीच सीधी कनेक्टिविटी का वर्षों पुराना इंतजार समाप्त हो गया है। अब तक इन दोनों महत्वपूर्ण शहरों के बीच कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। नई वंदेभारत एक्सप्रेस अब लगभग 783 किलोमीटर की दूरी को मात्र 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि यात्रा अधिक सुविधाजनक और आरामदायक भी होगी।

मार्ग और ठहराव
नई वंदेभारत एक्सप्रेस का मार्ग मेरठ सिटी से शुरू होकर लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगा और फिर वहां से वाराणसी जंक्शन पहुंचेगा। इस रूट पर ट्रेन कई प्रमुख शहरों को जोड़ती है, जिससे यात्रियों को उत्तरी भारत के विभिन्न हिस्सों में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्राइमरी मेंटेनेंस भी वाराणसी में
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस विस्तारित वंदेभारत ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस डिपो भी वाराणसी में ही स्थापित किया जाएगा। इससे ट्रेन की देखरेख और सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार होगा।

वाराणसी से जुड़ेंगी अब सात वंदेभारत ट्रेनें
इस नई ट्रेन के शुरू होने के साथ ही वाराणसी और बनारस स्टेशन से चलने या गुजरने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी।इससे यह साफ है कि रेलवे द्वारा वाराणसी को एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां से देश के विभिन्न कोनों तक हाई-स्पीड ट्रेन सेवाएं पहुंच रही हैं।

स्थानीय जनता और तीर्थयात्रियों को लाभ
इस नई सेवा से न केवल आम यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों के तीर्थयात्रियों को भी सीधी, तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा। अयोध्या धाम और काशी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली यह सेवा धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
 
 '