Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा फॉर्म की डेडलाइन बढ़ी, 11 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय (PG College Ghazipur) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की मांग पर यह तिथि 10 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई है।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश के लिए छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को पहले समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जाएगा। छात्रों को प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। तकनीकी समस्या होने पर छात्र कार्यालय समय में कॉलेज आकर या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी। प्रवेश संबंधी सभी जानकारी कॉलेज की सूचना पट्ट और वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी।
 
 '