Today Breaking News

गाजीपुर में बच्ची की सर्पदंश से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के मुड़रभा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राम भरोसे यादव की 11 वर्षीय पुत्री की सर्पदंश से मौत हो गई।
घटना रविवार रात की है। बच्ची खाना खाने के बाद छत पर सोने गई थी। सुबह उसकी लाश छत पर मिली। परिजनों का कहना है कि सांप के काटने से उनकी बेटी की मौत हुई है।

मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजन शव को लेकर नंदगंज थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 
 '